Jammu & Kashmir

सांबा में नशा तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला, SHO और सब-इंस्पेक्टर को एयरलिफ्ट कर भेजा गया अमृतसर

जम्मू,, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के बलोल खड्ड क्षेत्र में बुधवार देर रात नशा तस्करों और उनके सहयोगियों ने पुलिस टीम पर हिंसक हमला कर दिया, जिसमें बड़ी ब्राह्मणा थाना के एसएचओ पुष्पिंदर सिंह और सब-इंस्पेक्टर अबरार मिर्ज़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में हेड कांस्टेबल अब्दुल गनी को भी चोटें आईं।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को विशेष खुफिया सूचना मिली थी कि बलोल खड्ड क्षेत्र में नशा तस्कर सक्रिय हैं। इसके बाद एसएचओ पुष्पिंदर सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची, जहां पहले से मौजूद दर्जनों संदिग्ध तस्करों और उनके साथियों ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया।

यह हमला इतना हिंसक था कि एसएचओ और सब-इंस्पेक्टर को गंभीर चोटें आईं, जबकि दो अन्य कांस्टेबल किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले और अतिरिक्त बल को बुलाया गया।

सभी घायलों को पहले जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एसएचओ और सब-इंस्पेक्टर की हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में एयरलिफ्ट कर रेफर किया गया।

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। बलोल खड्ड और आसपास के इलाकों को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यह घटना एक बार फिर जम्मू क्षेत्र में बढ़ते नशा माफियाओं के हौसलों की पोल खोलती है। हालिया रिपोर्टों के मुताबिक सांबा, कठुआ और जम्मू के राजीव नगर जैसे इलाकों में सैकड़ों नशा तस्कर सक्रिय हैं, जो बेखौफ होकर पुलिस पर भी हमले करने से नहीं हिचकिचा रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top