Haryana

रोहतक:दुकान में चोरी करते रंगे हाथों एक काबू, दूसरा फरार, मामला दर्ज

रोहतक, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । गांव काहनौर में स्थित एक बाईक रिपेयरिंग की दुकान से सामान चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथो काबू किया गया, जबकि दूसरा युवक दिवार फांद कर भागने में कामयाब हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पकडे गए युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार गांव काहनौर निवासी प्रदीप ने बताया कि गांव में उसकी बाईक रिपेयरिंग की दुकान है।

शाम को वह दुकान बंद कर घर चला गया और आज सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान के उपर छत पर खटखट की आवाज सुनी, जब वह अपने भाई के साथ दुकान की छत पर गया तो वहां पर दो युवक दिखाई दिए और उन्हें देखते ही दोनो युवक छत कूद कर प्लाट से भागने लगे। इसी दौरान प्रदीप ने शोर मचा दिया और आसपास के लोगों ने एक युवक को मौके पर काबू कर लिया, जबकि दूसरा युवक भागने में कामयाब हो गया।

पूछताछ पर युवक की पहचान काहनौर निवासी राहुल के रूप में हुई, जबकि भागने वाले युवक की पहचान आशिष के रूप में हुई। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि आशीष एक साल पहले उसकी ही दुकान पर काम करता था और दुकान से दस टायर, पांच पेटी तेल और ईजन का सामान चोरी है। पुलिस ने आरोपी युवको के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

————

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top