—दो तस्कर गिरफ्तार,बरामद गांजा की कीमत एक करोड़ रूपए
वाराणसी,01 जनवरी (Udaipur Kiran) । रोहनिया पुलिस और एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी ने बुधवार को भदवर अंडरपास के समीप वाहन चेकिंग में एक पिकअप मालवाहक पर लदा एक कुंतल 41 किग्रा 846 ग्राम गांजा बरामद कर दो तस्करों को भी दबोच लिया। बरामद गांजा की कीमत लगभग एक करोड़ रूपए आंकी गई। आंग्ल नववर्ष के पहले दिन पुलिस टीम की सफलता पर अफसरों ने भी सराहा।
डीसीपी वरूणाजोन ने मीडिया कर्मियों को बताया कि गिरफ्तार तस्कर अंकुली सुनथारा थाना सदर जनपद गंजम राज्य ओडिसा निवासी राजकिशोर साहू, शीलू बहेरा बोलेरो पिकअप वाहन लेकर रामनगर की ओर से आते दिखे। भदवर अंडर पास के पास वाहन चेकिंग में जुटी रोहनिया पुलिस ने जब वाहन को रोका तो चालक ने बताया कि फल लेने लखनऊ जा रहे है। पुलिस टीम ने पिकअप का कंटेनर खुलवा कर देखा तो खाली कैरेट दिखी। कैरेट देखते ही वाहन पर सवार दोनों व्यक्तियों का हावभाव देख पुलिस टीम को शंका हुई। पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ किया तो दोनों ने बताया कि वाहन के आगे की तरफ के डिवाइडर में गांजा भरा हुआ है। अधिक मुनाफा के चक्कर में गांजे को वाहन में छिपाकर स्थानीय बाजारों में बेचने के लिए ले जा रहे थे। गांजा बरामद करने के बाद पुलिस टीम ने एसीपी रोहनिया को इसकी जानकारी दी। डीसीपी के अनुसार आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाही की जा रही है। वार्ता में एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक विवेक शुक्ल और उनकी टीम भी मौजूद रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी