जम्मू,, 3 मई (Udaipur Kiran) । रामनगर के वार्ड नंबर 9 में उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का शव रहस्यमय परिस्थितियों में अपने ही घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से फंदे पर लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान संदोखु राम पुत्र गोडू राम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल रामनगर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मौत के कारणों की विस्तृत छानबीन की जा रही है। स्थानीय लोगों के बीच घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
