RAJASTHAN

राजस्थान में संघ-वालों से एलर्जी थी, कहते थे-तुम्हें जगह दी तो सरकार रास्ता बंद कर देगी : कटारिया

मंच पर बैठे राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया व अन्य भाजपा नेता।

सीकर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि राजस्थान में संघ वालों को पैर रखने की जगह नहीं देता था। कोई ग्राउंड नहीं देता था। हमसे लोगों को इतनी एलर्जी थी कि वे कहते कि अगर हम तुम्हें जगह देंगे तो सरकार हमारे रास्ते बंद कर देगी।

हमें कोई जगह रहने को मिलती थी तो ऋषि उद्यान आश्रम में ही मिलती थी। इसी आश्रम के कारण हमने संघ की विचारधारा को आगे पहुंचाने का काम किया। मैं महर्षि दयानंद सरस्वती के ऋषि उद्यान आश्रम (अजमेर) से संघ की एबीसीडी सीखा हूं।

कटारिया सोमवार को सीकर के पिपराली महर्षि दयानंद सरस्वती की द्वि जन्म शताब्दी समारोह में आए थे। इस अवसर पर यहां श्याम गौशाला (पिपराली) की स्थापना के 21 वर्ष पूरे होने पर पांच दिवसीय चतुर्वेद शतकम गौपुष्टमी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है।

कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि जनता ने हमको सेवा के लिए भेजा है, लूटने के लिए नहीं भेजा। गुलाबचंद कटारिया को उसके घर में भी कोई नहीं जानता था। मेरे पिताजी को भी गांव में तुंकारा कहकर आवाज देते थे। वहां मैं पैदा हुआ हूं और यहां तक आया हूं तो जनता की मेहरबानी और आशीर्वाद से आया हूं।

उन्होंने कहा कि सफलता-असफलता जिंदगी में चलेगी। इसी का नाम जिंदगी है। जिसको असफलता नहीं मिलती वह जिंदगी में कभी सफल नहीं हो सकता। असफलता से ही हमेशा सफलता पैदा होती है।

कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मंच पर (अब सौंप दिया सब तुम्हारे हाथों में) प्रार्थना गाकर सुनाई और कहा कि जब मैं 2009 में चुनाव में जीता था तो यह प्रार्थना बहुत गाई जाती थी।

इसके बाद अर्जुनराम मेघवाल ने मीरा बाई के प्रसंग भी सुनाए। उन्होंने कहा कि मीरा मेड़ता में जन्मी और शादी चित्तौड़गढ़ की। और हम सब इतिहास में पढ़ते हैं कि मीरा के पति ने उसको तंग किया लेकिन ऐसा नहीं है। मीरा के पति एक साल जिंदा रहे और खानवा के युद्ध में वे वीरगति को प्राप्त हुए।

मेघवाल ने कहा कि जब उनका देवर राणा बना तो राणा ने मीरा से कहा कि उससे शादी करे। मीरा को उसका पति नहीं देवर (राणा) तंग करता था। इतिहास में कुछ चीजें अलग लिखी गई और इसका संशोधन भी होता रहता है। इसका संशोधन करने का काम भी हमारा ही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top