Uttrakhand

अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मांगा प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का त्याग पत्र

गोपेश्वर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता।

गोपेश्वर, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी की ओर से मंगलवार को जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के त्याग पत्र की मांग की है।कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, शिवानी, दर्शन लाल, मदन लाल खनेडा का कहना था कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर बहुजन समाज के लिए किसी भगवान से कम नहीं है। उनकी ही देन है कि आज दलित, पिछडा समाज को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार मिला है। ऐसे में उन पर अपमान जनक टिप्पणी किया जाना बहुजन समाज के साथ ही बाबा साहेब के अनुयायियों को भी अपमानित किया गया है जिससे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने इस देश को लोकतांत्रिक ढंग से चलाने के लिए एक संविधान दिया है। उन पर ही आज देश की सत्ता में बैठे लोग यदि ऐसी टिप्पणी करेंगे तो ऐसे लोगों को सत्ता में बैठे रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के त्यागपत्र की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में आनंद सिंह पंवार, गिरीश आर्य, मदन लाल खनेडा, मनमोहन ओली, विजय हिंदवाल आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top