CRIME

प्रतापगढ़ में तीन मासूम बच्चों संग महिला ने लगाई फांसी, चाराें की मौत

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली देहात क्षेत्र के भदोही गांव में तीन मासूम बच्चों के साथ महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद महिला का पति फरार है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फांरेंसिक फाेरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली देहात के भदोही गांव का रहने वाला संदीप उर्फ राजतेजा मजदूरी करके पत्नी दुर्गेश्वरी (30) बेटियां लक्ष्मी, उजाला और बेटे रौनक का भरण पोषण करता है। शनिवार की सुबह संदीप की मां की नींद खुली तो वह बहू को जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया। कई बार आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बाद भीतर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर धक्का देकर दरवाजा खोला तो खुला गया। कमरे के अंदर तीनों बच्चों और बहू की लाश फांसी के फंदे से लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। वहीं घटना को देखकर महिला का पति फरार हो गया है। सास की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच पड़ताल की। शवों को फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया गया।

पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ दूसरी जगह किराये के मकान में रहती है। उसका बेटा संदीप शराब पीकर अक्सर घरवालों से लड़ता था। पत्नी और बच्चों को भी मारता-पीटता था। शुक्रवार की रात को भी उसने मारपीट की थी। आशंका है कि नशेड़ी पति से तंग आकर बच्चों संग महिला ने कमरे में फांसी लगा ली है। घटना की जानकारी मायके पक्ष के लोगों को दे दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई घटना की गहन जांच की जा रही है। सीओ सिटी शिव नारायण बैश सहित पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top