Uttrakhand

पिथौरागढ़ में संघ ने युवाओं को परोसा सेवा का संदेश, पांच स्थानों पर लगे थे जलपान के स्टॉल 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से लगाए गए स्टाल पर भाेजन करते युवा।
भाेजन पराेसते स्वयंसेवक।

– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 10 हजार प्रतिनिधियों को कराया गया भोजन

देहरादून, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विचार परिवार ने पिथौरागढ़ में मानव सेवा और समर्पण का अनूठा उदाहरण पेश किया। इस आयोजन में आए प्रतिनिधियों के लिए कार्यक्रम क्षेत्र के पांच प्रमुख स्थानों पर भोजन और जलपान के स्टॉल लगाए गए, जहां 10 हजार से अधिक प्रतिनिधियों के भोजन और जलपान की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सेवा, सहयोग और सामुदायिक भावना का संदेश देना था। कार्यक्रम में आए प्रतिनिधियों की सेवा के लिए पांच स्थानों पर लगाए गए स्टॉल सुबह से ही सक्रिय हो गए थे और शाम तक निरंतर संचालन में रहे। इन स्टॉलों पर शुद्ध, पौष्टिक और गर्म भोजन के साथ जलपान की व्यवस्था की गई थी। संघ के स्वयंसेवकों और विचार परिवार के सदस्यों ने पूरी तत्परता के साथ इस सेवा कार्य में हिस्सा लिया। भोजन तैयार करने से लेकर युवाओं को परोसने तक हर कार्य में उनकी लगन और समर्पण दिखाई दी।

सेवा भारती के प्रदेश संगठन मंत्री पवन ने (Udaipur Kiran) काे बातचीत में बताया कि हमारा उद्देश्य केवल भोजन कराना नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़कर सेवा और परस्पर सहयोग का संदेश देना है। युवाओं को हमारे देश का भविष्य माना जाता है और उनकी ऊर्जा को सही दिशा में प्रेरित करना हमारी प्राथमिकता है।

दस हजार से अधिक युवाओं ने उठाया लाभ

पिथौरागढ़ के पांच महत्वपूर्ण स्थानों, जैसे नगर बाजार क्षेत्र, जीआईसी मैदान के पास, धारचूला रोड क्षेत्र, सुरखेत चौराहा और बाजरी क्षेत्र

में सेवा कार्य किए गए, जिनमें से प्रत्येक स्थान पर स्थानीय युवाओं के साथ-साथ अन्य प्रदेश व जिलों से आए लगभग दस हजार प्रतिभागियों ने भोजन और जलपान का आनंद लिया। युवाओं ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे सामाजिक एकता और सेवा का प्रतीक बताया। इस आयोजन की पूरे पिथौरागढ़ में सराहना हाे रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन न केवल युवाओं को प्रेरित करते हैं बल्कि समाज में एकजुटता और सद्भावना को भी बढ़ावा देते हैं।

सामाजिक समरसता व परस्पर सहयोग का मजबूत संदेश

कार्यक्रम की सफलता के पीछे संघ के स्वयंसेवकों और स्थानीय समुदाय का भरपूर सहयोग रहा। भोजन और जलपान की गुणवत्ता और व्यवस्था को लेकर युवाओं ने संतोष व्यक्त किया। इस पहल ने यह दिखाया कि सेवा कार्य न केवल जरूरतमंदों की सहायता करता है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का भी माध्यम बनता है। पिथौरागढ़ में इस कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता और परस्पर सहयोग का मजबूत संदेश दिया।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top