Haryana

पलवल: समाधान शिविर में डीसी ने महिला ओमवती की पेंशन बनवाकर दी सहूलियत

डा. हरीश कुमार वशिष्ठ

-शिकायतकर्ता ओमवती ने डीसी साहब का किया धन्यवाद-वोटर कार्ड में जन्म तिथि में गलती के कारण ओमवती की नहीं बन पा रही थी वृद्धावस्था पेंशन-शिविर में आई 22 समास्याएं, 17 का हुआ मौके पर समाधान

पलवल, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जा रहा है। बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित समाधान शिविर में डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने ऐसे ही एक शिकायतकर्ता ओमवती पत्नी जयप्रकाश की काफी दिनों से पेंशन से संबंधित समस्याओं को लेकर परेशान शिकायत का समाधान करते हुए पेंशन बनवाकर शिकायतकर्ता को राहत पहुंचाई।

शिकायत का समाधान होने उपरांत ओमवती ने प्रदेश सरकार के द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविरों की पहल की सराहना करते हुए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। ओमवती ने बताया कि वोटर कार्ड में जन्मतिथि में गलती की वजह से उसकी वृद्धावस्था पेंशन काफी समय से नहीं बन पा रही थी। आज मैंने जिला प्रशासन की ओर से समाधान शिविर में अपनी शिकायत रखी और डीसी साहब ने मेरी समस्या का निदान कर दिया, जिसके लिए मैं जिला प्रशासन की आभारी हूं।

डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं जैसे बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं, राशन कार्ड, फैमिलि आईडी, पैंशन, आधार कार्ड के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज समाधान शिविर में आई 22 शिकायतों में से 17 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया और शेष 5 शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य के लोगों की समस्या को प्राथमिकता देकर उनका निदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यही कारण है कि सरकार ने लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए समाधान शिविर लगाने का फैसला किया, जोकि आज पूरी तरह फलीभूत होता नजर आ रहा है। यह समाधान शिविर न केवल जिला स्तर अपितु उपमंडल स्तर पर स्थित लघु सचिवालयों में भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आमजन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है, ताकि शिकायतकर्ता को बेवजह परेशान न होना पड़े। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व प्रार्थी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top