Haryana

पलवल में विवाहिता बच्चे काे छाेड़ घर से नकदी लेकर हुई फरार

पलवल : विवाहिता बच्चे को छोड़ पैसे लेकर फरार, परिजनों को तलाश पर नहीं लगा सुराग

पलवल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के उपमंडल हथीन के बहीन थाना क्षेत्र के एक गांव से 24 वर्षीय विवाहिता अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे सहित दो बच्चों को छोड़ घर से आठ हजार रुपए लेकर संदिग्ध हालत में लापता हो गई। पति ने काफी तलाश किया, लेकिन जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस में शिकायत देकर तलाश करने की गुहार लगाई। बहीन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

बहीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा कि उसकी 24 वर्षीय पत्नी चार दिसंबर को घर से सुबह करीब सात बजे आठ हजार रुपए लेकर संदिग्ध हालत में लापता हो गई। जिसको उसने अपनी रिश्तेदारी व अन्य स्थानों पर काफी तलाश किया, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो 16 दिसंबर को इसकी लिखित शिकायत बहीन थाना पुलिस को दी। पीड़ित पति ने शिकायत में कहा कि उसका छोटा बेटा डेढ़ वर्ष का है और मां का दूध पीता था, लेकिन मां का दूध न मिलने से बच्चा परेशान है।

उसका एक बच्चा डेढ़ वर्ष का है तथा दूसरा सात वर्ष का। दोनों बच्चे दिन हो या रात एक ही सवाल पूछते है मां कहा हैं, पापा मां कहा हैं। पीड़ित ने बच्चों की हालत देख अपनी पत्नी को काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। उसने लिखित शिकायत बहीन थाना पुलिस को देकर गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी को तलाश किया जाएगा। उसने घर पर मिले अपनी पत्नी के मोबाइल को भी पुलिस को सौंप दिया है, क्योंकि उसमें किसी अन्य नंबर से कुछ मैसेज है, यदि उनसे कोई सुराग लगाया जा सके, तो उसकी पत्नी का पता चल सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top