RAJASTHAN

खाटूश्यामजी के लक्खी मेले में शामिल होने के लिए छोटीकाशी से पदयात्राओं की रवानगी का सिलसिला चरम पर

खाटूश्यामजी के लक्खी मेले में शामिल होने के लिए छोटीकाशी से पदयात्राओं की रवानगी का सिलसिला चरम पर

जयपुर, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । खाटू नरेश श्याम बाबा का वार्षिक मेला परवान चढ़ता जा रहा है। हजारों यात्री बाबा के दरबार में हाजरी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। बड़े-बड़े निशान हाथों में लिए सैकड़ों पदयात्री बाबा के जयकारे लगाते चले जा रहे हैं। चौमूं पुलिया से सीकर रोड पदयात्रियों सेे अटी हुई है। खाटूश्यामजी के लक्खी मेले में शामिल होने के लिए छोटीकाशी से पदयात्राओं की रवानगी का सिलसिला चरम पर है। मंगलवार को विजयबाड़ी सीकर रोड, चौगान स्टेडियम, सीकर हाउस, चौड़ा रास्ता सहित अनेक जगहों से एक दर्जन से अधिक पदयात्राएं रवाना हुईं। इनमें हजारों पदयात्री जयकारे लगाते हुए शामिल शामिल हुए। श्याम सत्संग मंडल समिति की ओर से 59वीं पदयात्रा सोमवार को गणगौरी बाजार के चौगान स्टेडियम स्थित सत्संग भवन से रवाना हुई। रवानगी से पूर्व काले हनुमान जी मंदिर के महंत गोपालदास जी महाराज ने निशान पूजन किया। पदयात्रा के आगे 151 निशान लिए श्रद्धालु चल रहे थे। चांदी के रथ में विराजमान खाटू श्याम जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। पदयात्रा में करीब पांच सौ श्रद्धालु रंग-बिरंगे निशान लेकर चल रहे थे। चौगान स्टेडियम से रवाना होकर पदयात्री जयकारों के साथ निशान लहराते हुए गणगौरी बाजार, राजा शिवदासजी का रास्ता, बारह भाइयों का चौराहा, गोपीनाथ जी का चौराहा, जय लाल मुंशी का रास्ता होते हुए चांदपोल बाजार पहुंचे। चांदपोल में पदयात्रा पहुंचते ही यहां का दृश्य श्याममय हो गया। व्यापारियों ने जोरदार पुष्प वर्षा की। यहां चांदपोल हनुमान जी के दर्शन कर पदयात्रियों ने चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में दोपहर का भोजन कर विश्राम किया। सीकर रोड पर पदयात्रा पहुंची तो रींगस जैसा माहौल हो गया। पदयात्रियों ने रात्रि विश्राम हरमाड़ा के गुड़वालाज मैरिज गार्डन में किया। समिति के मंत्री बनवारी गोयल ने बताया कि पदयात्री गोविंदगढ़, रींगस और खाटूश्यामजी में रात्रि विश्राम करेंगे। पांचवे दिन 9 मार्च को दर्शन करेंगे। इसके बाद छठे दिन दस मार्च को श्री वृंदावनधाम धर्मशाला में 1111 दीपों से महाआरती और सत्संग का आयोजन होगा। श्री श्याम मंदिर सेवा समिति विजयबाड़ी पथ नंबर सात: श्री श्याम मंदिर सेवा समिति विजयबाड़ी पथ नंबर सात की 22वीं पदयात्रा मंगलवार दोपहर को श्री श्याम मंदिर से रवाना हुई। पदयात्रा में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हाथों में बाबा श्याम का पचरंगी निशान लेकर चल रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पदयात्रियों का स्वागत किया गया। इससे पूर्व सोमवार रात्रि को निशान पूजन किया गया। अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर पीयूष शर्मा, कुमार शिवा, अशोक शर्मा, हर्षित शर्मा, आदित्य छीपा ने श्याम प्रभु का गुणगान किया। श्याम मित्र मंडल सीकर हाउस: श्याम मित्र मंडल सीकर हाउस के बैनर तले सीकर हाउस के शिव मंदिर से सुबह पदयात्रा रवाना हुई। बाबा श्याम की छवि को विशेष चांदी के रथ में विराजमान किया गया। लकड़ी के रथ पर चांदी का काम करवाया गया है। इसका वजन करीब 200 किलो है। इससे पूर्व निशान पूजन किया गया। भजन-कीर्तन करते हुए पदयात्री शाम को हरमाड़ा पहुंचे और यहां रात्रि विश्राम किया। बुधवार को पदयात्री चौमूं के लिए प्रस्थान करेंगे।

पदयात्रा संयोजक गणेश नारायण गुप्ता, सह संयोजक राज किशोर सोनी, रमेश बंसल ने बताया कि पदयात्रा चौमूं, गोविंदगढ़, रींगस, खाटू धाम में रात्रि विश्राम करते हुए 9 मार्च को खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचेगी। यहां निशान अर्पित किए जाएंगे। पूर्व संध्या पर आठ मार्च को कृष्णा धाम धर्मशाला गुणगाननगर में 48 घंटे का भंडारा लगाया जाएगा। श्री श्याम मस्ताना मंडल, जयसिंहपुरा खोर: श्री श्याम मस्ताना मंडल, जयसिंहपुरा खोर की पंचम पदयात्रा मंगलवार को नायला रोड जयसिंहपुरा स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर से श्याम प्रभु के जयकारों के साथ रवाना हुई। अध्यक्ष शुभम सोनी, कोषाध्यक्ष मुकेश सोनी, उपाध्यक्ष शुभम पांचाल, सचिव उमेश टांक, महासचिव लव अग्रवाल, मंत्री राजवीर टांक, संगठन मंत्री मनोज शर्मा, प्रचार मंत्री विमल सिंह सहित अनेक युवा हाथों में श्याम प्रभु का निशान लेकर चल रहे थे। श्याम एकादशी समिति, पुरानी बस्ती: श्याम एकादशी समिति, पुरानी बस्ती की 26वीं पदयात्रा जयलाल मुंशी का रास्ता, चांदपोल बाजार स्थित चैतन्य महादेव मंदिर से रवाना होकर मंगलवार को हरमाड़ा में रात्रि विश्राम कर खाटू के लिए बढ़ी। गोविंद शर्मा ने बताया कि श्याम भक्त हाथ में 21 निशान लेकर खाटूधाम के लिए रवाना हुए। पदयात्रा 7 मार्च को खाटू नगरी पहुंचेगी। श्रीश्याम मित्र मंडल झोटवाड़ा, श्याम सेवा पदयात्रा समिति नीलकंठ महादेव रामनगर सोडाला की पदयात्रा भी मंगलवार को रवाना हुई। भंडारों में दिखी आस्था और सेवा भावना: पदयात्राओं के चलते सीकर रोड पर रींगस-खाटूश्यामजी जैसा नजारा नजर आया। श्यामसेवी संगठनों की ओर से सीकर रोड सहित अन्य जगहों पर पदयात्रियों के लिए भंडारे लगाए गए। भंडारों में भोजन, नाश्ता, चाय-कॉफी, फल सहित सामग्री का वितरण किया गया। शाम को भंडारा स्थल पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंगलवार से सीकर रोड पर पदयात्रियों की सेवा एवं जलपान की व्यवस्था के लिए जगह-जगह भंडारे शुरू हुए। ढेहर के बालाजी मंदिर से वीकेआई रोड नंबर 14 तक सौ से अधिक छोटे-बड़े भंडारों पर पदयात्रियों के लिए खाने-पीने से लेकर निशान रखने और आराम की करने की व्यवस्था का बंदोबस्त किया गया है। भंडारे में प्राथमिक उपचार की दवाइयों की भी व्यवस्था की गई। यहां शाम को भजन संध्या भी होगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top