HimachalPradesh

कांग्रेस शासन के एक साल में शगुन योजन पर 14.45 करोड़ खर्च, 4662 बेटियां हुई लाभांवित: शांडिल

Dhaniram Shandil

शिमला, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने शगुन योजना की धनराशि रोकने के विपक्षी दल भाजपा के आरोपों को आधारहीन करार दिया है। शांडिल ने कहा है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार शगुन योजना पर पिछले एक वर्ष में 14.45 करोड़ रूपये खर्च चुकी है और इससे 4662 बेटियां लाभांवित हुई हैं।

उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने बेटियों की शादी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही शगुन योजना पर टिप्पणी की है और आधारहीन दावा किया है कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत बेटियों को शादी पर शगुन के तौर पर दी जा रही राशि को प्रदान करना बंद कर दिया है जिस कारण हर जिले में सैंकड़ों आवेदन लंबित पड़े हैं।

उन्होंने कहा कि यह आरोप निराधार और सरासर झूठ है और बताया कि प्रदेश सरकार ने शगुन योजना के तहत वित्त वर्ष 2023-2024 में 18.95 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया था जिसमें से 14.45 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई है। इस धनराशि से प्रदेश की कुल 4,662 बेटियां लाभान्वित हुई हैं। इस योजना के तहत बेटियों को विवाह पर सरकार द्वारा 31 हजार रुपये शगुन के रूप में दिए जाते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस वित्त वर्ष में शगुन योजना के अंतर्गत 30.40 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 12 करोड़ रुपये अधिक है। लोकसभा चुनाव तथा विधानसभा उप-चुनावों के दृष्टिगत प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण पिछले कुछ माह से इस योजना के लाभ बेटियों को नहीं मिल रहे थे। चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब शगुन योजना का लाभ मिलना आरम्भ हो गया है और प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 20.17 करोड़ रुपये की धनराशि सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को लाभार्थियों को आवंटित करने के लिए जारी कर दी गई है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top