Assam

उत्तर गुवाहाटी में दोस्त की हत्या कर शव को रस्सी से लटकाया

उत्तर गुवाहाटी, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर गुवाहाटी के तिलिंगांव में एक खौफनाक हत्या की घटना सामने आई है। धर्म प्रचारक भक्त वैष्णव की हत्या कर उनके शव को रस्सी से लटका दिया गया। घटना के अनुसार, 30 दिसंबर से शरण भागवती समाज के निरंतर साधक विकी दास (23) लापता थे।

शुक्रवार को विकी दास का शव रस्सी से लटका हुआ मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आज बताया है कि हत्या के संदेह में विकी दास के दो दोस्तों, विनय दास उर्फ पिताई और उत्पल दास को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में यह पता चला कि दोनों दोस्तों ने हत्या के बाद चार दिनों तक सामान्य जीवन जीया और घटना को छिपाए रखा। घटनास्थल पर उत्तर गुवाहाटी पुलिस और उच्च पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। इस हत्याकांड ने उत्तर गुवाहाटी में भारी तनाव और उत्तेजना का माहौल बना दिया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top