HEADLINES

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 40 लाख के इनामी 7 महिला समेत 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

7 महिला समेत 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर/रायपुर, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर और माड़ डिवीजन में सक्रिय 40 लाख के इनामी 7 महिला समेत 11 नक्सलियों ने आज नारायणपुर में पुलिस और सुरक्षाबलों के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माड़ बचाओ अभियान से प्रभावित होकर और नक्सली की क्रूर विचारधारा से तंग आकर इन्होंने बिना हथियार आत्मसमर्पण किया है।

नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जाएंगी। इस दौरान जिला पुलिस बल, आईटीबीपी और बीएसएफ के अधिकारी मौजूद रहे।

आत्ससमर्पित नक्सलियों में आठ-आठ लाख के इनामी 38 वर्षीय सन्नू उर्फ मंगेश उपेण्डी ,डीवीसीएम कमाण्डर सीवॉयपीसी कम्पनी नम्बर 06 निवासी मलमेटा पंचायत एड़ानार तहसील अन्तागढ़ थाना ताड़ोकी जिला कांकेर और 35 वर्षीय सन्तु उर्फ बदरू वड़दा,पद डीवीसीएम कुतुल एरिया कमेटी, निवासी भटनार पंचायत कुतुल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त पांच लाख की इनामी 36 वर्षीय जनिला उर्फ जलको कोर्राम पद पीपीसीएम माड़ डिवीजन कम्पनी 1 सेक्सन ‘‘बी’’ कमाण्डर निवासी निवासी कौशलनार थाना झाराघाटी जिला नारायणपुर और तीन लाख की इनामी 25 वर्षीय सुक्की मण्डावी ,पद पीएम कम्पनी नम्बर 6 निवासी आरा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा ने भी आत्मसमर्पण किया है। 20 वर्षीय तीन लाख की इनामी शांति कोवाची ,पद माड़ डिवीजन स्टॉप टीम सदस्य,निवासी बेड़मामेटा थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर (छग) ने भी पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

इनके साथ ही तीन लाख-तीन लाख की इनामी 20 वर्षीय मासे उर्फ क्रांति वड़दा,पद ब्यूरो सप्लाई टीम सदस्य,निवासी आलबेड़ा पंचायत कुतुल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर ,19 वर्षीय सरिता उसेण्डी निवासी कोडलियार मिंचिगपारा पंचायत कुतुल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर ने आत्मसमर्पण किया है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में दो-दो लाख के इनामी 25 वर्षीय मंगती,पद पीएम कुतुल एरिया कमेटी सीएनएम अध्यक्ष निवासी कोडलियार थाना कोहाकामेटा जिला नारायणपुर (छग) पद पीएम कुतुल एरिया कमेटी सीएनएम अध्यक्ष, 21 वर्षीय देवा राम उर्फ कारू वड़दा, पद कुतुल एलओएस सदस्य. जनमिलिशिया कमाण्डर गोमांगल निवासी आलबेड़ा सरगीपारा पंचायत कुतुल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर, 21 वर्षीय रतन उर्फ मुकेश पुनेम,पद जोन डॉक्टर टीम इंचार्ज निवासी कावड़ पंचायत पुषनार जिला बीजापुर शामिल हैं।

इनके साथ ही एक लाख की इनामी 20 वर्षीय कला उर्फ सुखमती उर्फ कोटली पद नेलनार एनओएस सदस्य,निवासी आसनार पंचायत मंडाली थाना ओरछा जिला नारायणपुर ने भी आत्मसमर्पण किया है।

————

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top