
नैनीताल, 2 मई (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद मुख्यालय में हाल की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने स्पष्ट किया है कि नैनीताल सहित समस्त कुमाऊँ क्षेत्र के पर्यटन स्थल पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रकरण की जांच पारदर्शी व गंभीरता से जारी है।
आयुक्त ने शुक्रवार को कहा कि नैनीताल, कैंचीधाम, मुक्तेश्वर, रामगढ़, भीमताल, नौकुचियाताल सहित समस्त पर्यटक स्थल सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। कानून व्यवस्था पूर्णतः नियंत्रण में है और विशेष पुलिस सहायता केंद्र भी पर्यटकों की सहायता के लिए सक्रिय हैं।
श्री रावत ने पर्यटकों एवं आमजन से अपील की कि वे सोशल मीडिया अथवा अन्य माध्यमों पर प्रसारित किसी भी प्रकार की भ्रामक व असत्य सूचनाओं पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों, सुरक्षाबलों और प्रशासन की सामूहिक भूमिका से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल है और पर्यटक निर्भय होकर भ्रमण कर सकते हैं।
इधर, जिला पर्यटन विभाग ने जानकारी दी है कि नैनीताल जनपद में पर्यटकों की आमद सामान्य है और घटनाक्रम का कोई प्रतिकूल प्रभाव पर्यटन गतिविधियों पर नहीं पड़ा है। सभी पर्यटक पूर्णतः सुरक्षित हैं और पर्यटन स्थलों पर स्थिति सामान्य है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
