
नैनीताल, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कुमाऊं मंडल के कई भागों में बुधवार को अपराह्न मौसम ने अचानक करवट ली और दिन ढलते ही घना अंधकार छा गया। मंडल मुख्यालय नैनीताल सहित आसपास के समस्त क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई, जिससे डरासने मौसम के साथ तापमान में अचानक गिरावट आ गई। साथ ही पूरे क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गयी।
मौसम के इस बदले रूप से एक ओर जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं दूसरी ओर खेतों में खड़ी फसल व बागवानी को भी नुकसान पहुँचा है। नैनीताल में शाम लगभग पौने छह बजे आकाश घने बादलों से आच्छादित हो गया और नगर में ऐसा दृश्य बना मानो रात हो गई हो। इस दौरान वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। कुछ ही देर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई और थोड़ी देर के लिए हल्के ओले भी गिरे। मौसम के इस परिवर्तन ने लोगों को फिर से गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया।
इधर, पर्वतीय क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से फैली वनाग्नि के चलते वन विभाग की चिंता बढ़ी हुई थी। बुधवार को हुई वर्षा ने कई स्थानों पर जंगलों में लगी आग को बुझा दिया, जिससे वन विभाग को फिलहाल राहत मिली है। हालांकि, भारी बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की पककर तैयार खड़ी फसल के साथ ही बगीचों में लगे फलदार वृक्षों को नुकसान की सूचना भी मिली है, जिससे कृषकों की चिंता बढ़ गई है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
