Maharashtra

मुंबई में एसीबी ने पूर्व बिक्री कर अधिकारी के खिलाफ अनियमितता का मामला दर्ज किया

मुंबई, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पूर्व बिक्री कर अधिकारी गजानन लाड के विरुद्ध फर्जी कंपनी बनाकर 4.69 करोड़ रुपये की अनियमितता करने का मामला दर्ज किया है। गजानन लाड पर अपने पद का दुरुपयोग करके सरकार को गुमराह करने और फर्जी कंपनी बनाने का आरोप है।

एसीबी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि गजानन लाड मझगांव बिक्री कर कार्यालय में कार्यरत थे और 2024 में सेवानिवृत्त हुए थे। मझगांव में राज्य कर अधिकारी के रूप में काम करते हुए लाड ने अपने सहयोगियों के साथ कथित तौर पर इंटरक्रिब मार्केट (एपीसी) प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया था। इसके बाद लाड ने अपने पद का उपयोग करके इस आवेदन को मंजूरी दी और कंपनी के लिए जीएसटी नंबर प्राप्त किया। जून, 2021 से फरवरी, 2022 तक एक ही कंपनी के नाम पर फर्जी दस्तावेज और रिफंड आवेदन जमा किए गए। लाड ने इस आवेदन को मंजूरी देने और कंपनी को 4.69 करोड़ रुपये का रिफंड दिलाने के लिए जीएसटी विभाग में अपने पद का दुरुपयोग किया था।

वर्ष 2022 में तत्कालीन वरिष्ठ जीएसटी अधिकारियों ने देखा कि टैक्स रिफंड प्राप्त करने के लिए कई फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल किया जा रहा था। जब अधिकारियों ने मामले की विभागीय जांच की तो पता चला कि फर्जी कंपनी के मालिकों के रूप में बताए गए नाम काल्पनिक थे और उनका पता नहीं लगाया जा सका। जब यह पता चला कि लाड और उनके सहयोगियों ने बिना किसी वास्तविक लेनदेन के रिफंड देकर सरकार को भारी नुकसान पहुंचाया है, तो जीएसटी अधिकारियों ने इस संबंध में एसीबी से शिकायत की। एसीबी ने फर्जी कंपनी के लिए 4.69 करोड़ रुपये का रिफंड मंजूर करने वाले लाड के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इस मामले में अन्य आरोपितों की भी तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top