Uttrakhand

उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौली जारी, उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

धूप और बादलों की आंख-मिचौनी से दून में बढ़ी उमस, आमजन पस्त

देहरादून, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी देहरादून में थोड़ी देर के लिए बारिश तो हो रही है, लेकिन ज्यादातर समय धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी है। इससे दिन में उमसभरी गर्मी बेहाल कर रही है।

तापमान भले ही सामान्य के आसपास बना हुआ है, लेकिन उमस के कारण आमजन पस्त है। फिलहाल दून में इसी प्रकार का मौसम बने रहने का अनुमान है। दून समेत अधिकतर मैदानी क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी बेहाल कर रही है। हालांकि अगले कुछ दिन दून में आंशिक बादलों के बीच गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं तीव्र बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में भारी बारिश का क्रम थमा है, लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र बौछारें जारी हैं। कुमाऊं में अभी भी बारिश कहर बरपा रही है। नदी-नाले उफान पर आने से लोग दहशतजदा हैं। नदी किनारे रहने वाले घर खाली कर सुरक्षित स्‍थानों पर गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। 18 जुलाई तक प्रदेश भर में आंशिक बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में उमस परेशान कर सकती है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top