Madhya Pradesh

मुरैना में नवविवाहिता संदिग्ध हालत में झुलसी, पुलिस को नहीं दी गई सूचना, घर पर मिला ताला   

मुरैना में नवविवाहिता संदिग्ध हालत में झुलसी

मुरैना, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मुरैना जिले के सराय छोला थाना क्षेत्र के पिपरई गांव में मंगलवार दाेपहर काे एक नवविवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में आग से बुरी तरह झुलस गई। घटना में महिला काे बचाने के प्रयास में पति और जेठ भी मामूली रूप से झुलसे। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, पिपरई गांव निवासी नवविवाहिता संजू प्रजापति का मंगलवार दोपहर को अपने पति रणवीर प्रजापति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान करीब 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में संजू आग की चपेट में आ गई। इस दौरान महिला चिल्लाने लगी, तो उसे बचाने के लिए पति और जेठ ने आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे वे भी मामूली रूप से झुलस गए। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने किसी तरह आग बुझाई और महिला को तुरंत मुरैना जिला अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया। हादसे में महिला 70-80 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी, जिसके कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

थाना प्रभारी केके सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर सराय छोला थाना पुलिस गांव पहुंची थी। लेकिन, महिला के घर पर ताला लगा हुआ मिला। ससुराल पक्ष की ओर से थाने में कोई सूचना नहीं दी गई थी। पुलिस के अनुसार, इस मामले में महिला के ससुराल पक्ष का रवैया संदेहास्पद नजर आ रहा है। न ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी और न ही हादसे के बारे में स्पष्ट जानकारी दी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह आत्मदाह का मामला है, या फिर किसी ने जानबूझकर महिला को आग के हवाले किया है। फिलहाल, महिला के होश में आने के बाद ही बयान दर्ज किए जाएंगे, जिससे सच्चाई सामने आ सकेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top