– किसान अपना मोबाइल हमेशा रिचार्ज रखें और मैसेज इन बाॅक्स भी खाली रखें
मुरादाबाद, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना पर्चियां एसएमएस के माध्यम से ही किसानों को भेजी जा रही हैं। मुरादाबाद परिक्षेत्र में अब तक कुल 7503 एसएमएस के माध्यम से कृषकों को पर्ची संदेश जा चुके हैं।
उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह ने शुक्रवार काे यह बताया कि काफी संख्या में गन्ना किसानों को जा रहे संदेश फेल भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिए किसान अपना मोबाइल हमेशा रिचार्ज रखें और स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर को भी चालू रखें। उन्होंने कहा कि मोबाइल बंद होने के कारण या मैसेज इनबाक्स फुल होने के कारण यदि मैसेज डिलीवर नहीं होता है तो भेजा गया पर्ची संदेश 2 घंटे के बाद स्वतः निरस्त हो जाएगी।
उप गन्ना आयुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन गन्ना शासन में आयुक्त ने सभी परिक्षेत्र अधिकारियों व जिला गन्ना अधिकारियों निर्देश दिया हैं कि स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल का व्यापक प्रचार प्रसार करें और पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर भेजी जा रही गन्ना पेराई पर्ची के बार में भी किसानों को अधिक से अधिक जागरूक करें।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल