मुरादाबाद, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में विभिन्न नगरों में शिशु-बाल स्वयंसेवकों के 12 पथ संचलनों के कार्यक्रम आयोजित हुए। पथ संचलन में बारह वर्ष तक की आयु के बच्चे सम्मिलित हुए। शिशु पथ संचलन में पूर्ण गणवेश में कदमताल मिलाते हुए बाल एवं शिशु स्वयंसेवक मुख्य बाजारों से होकर निकले तो लोगों व विभिन्न गणमान्य नागरिकों, व्यापारी व सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर इन नन्हें स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। संघ के विभाग प्रचार प्रमुख पवन कुमार जैन ने बताया कि हिंदू संस्कृति की रक्षा और भारतीय संस्कृति के प्रति बच्चों में चेतना जगाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विविधता में एकता का संदेश रहता है। शिशु एवं बालक हमारे संगठन की रीढ़ हैं और यही संगठन व समाज को आगे बढ़ाते हैं। बचपन से ही लक्ष्य तय होना चाहिए। संघ संस्थापक डा. हेडगेवार बचपन से ही प्रखर देशभक्त थे। उन्होंने मैट्रिक कक्षा में पढ़ते समय अंग्रेज शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सभी कक्षाओं में अपने साथी छात्रों सहित वंदेमातरम् का उद्घोष किया था, जिस कारण उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा था। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि अपनी संस्कृति के संरक्षण के प्रति जागरूक रहें। बच्चों को संस्कारवान बनाना, अपनी संस्कृति की जड़ों को पहचानने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी कार्यक्रमों में मिलाकर लगभग एक हजार बाल एवं शिशु सम्मिलित हुए।
शिशु-बाल स्वयंसेवकों के पथ संचलन कार्यक्रम में मार्गदर्शन एवं व्यवस्था में प्रांत सह सम्पर्क प्रमुख वेदपाल, महानगर संघचालक डॉ विनीत गुप्ता, सुरेंद्रपाल सिंह एडवोकेट, नीरज मित्तल, सतीश कुमार, नरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, पीताम्बर सिंह, देवेन्द्र कुमार, सोमपाल सिंह, प्रमोद सिंह, प्रमोद कुमार, अभिषेक कुमार, विशाल अग्रवाल, श्याम सिंह, विश्वजीत सिंह, आशुतोष कुमार, दिनेन्द्र कुमार, आशीष ध्यानी, नमन जैन, अनिल कुमार, संजय सिंह आदि महानगर के सभी दायित्ववान स्वयंसेवक लगे रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल