HEADLINES

मेरठ में कार की टक्कर से कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने चार लोगों को पीटा, कार में तोड़फोड़

कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने कार सवारों को पीटा और कार में तोड़फोड़ की।
कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने कार सवारों को पीटा और कार में तोड़फोड़ की।
कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने कार सवारों को पीटा और कार में तोड़फोड़ की।
कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने कार सवारों को पीटा और कार में तोड़फोड़ की।

मेरठ, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दिल्ली-देहरादून हाई-वे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के टी-प्वाइंट पर शुक्रवार को कार की टक्कर से कांवड़ खंडित हो गई। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने कार सवार चार लोगों की जमकर पिटाई की, कार में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ियों को शांत कराया और उनको अपनी गाड़ी में हरिद्वार फिर से गंगाजल लाने के लिए भेजा।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक परतापुर क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाई-वे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के टी-प्वाइंट पर एक कांवड़िये को गलत दिशा से आर रही एक कार ने टक्कर मार दी। इससे कांवड़िये की कांवड़ खंडित हो गई। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने लाठी-डंडों से कार सवार समेत चार लोगों की पिटाई शुरू कर दी। कार सवार लोग विशेष वर्ग के थे। कांवड़ियों की पिटाई से कार सवारों के कपड़े भी फट गए। इसके बाद तीन लोग अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए जबकि एक व्यक्ति कांवड़ियों की पकड़ में आ गए। उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई। वह लगातार कांवड़ियों से माफी मांगता रहा। कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए लाठी-डंडों से कार में तोड़फोड़ भी की। इससे कार के शीशे टूट गए। कांवड़ियों ने कार की छत पर चढ़कर भी हंगामा किया।

सूचना मिलते ही एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र, सीओ ब्रह्मपुरी प्रमोद कुमार, सीओ शुचिता सिंह मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को शांत किया। कांवड़ियों ने कार सवार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। कांवड़ियों ने कहा कि कार गलत दिशा से आ रही थी। हम लोगों ने कार को रोकने का इशारा भी किया लेकिन कार सवार नहीं माने और कार की टक्कर से एक कांवड़ खंडित हो गई। हम लोग हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर आ रहे हैं और हमारे पैरों में छाले तक पड़ गए हैं। इन्होंने सब मेहनत बेकार कर दी।

अधिकारियों ने प्रशासन की मदद से कांवड़िये को जल लेने के लिए दोबारा हरिद्वार भेजा। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर पुलिस यार्ड भिजवा दिया। इस मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार एक कांवड़िये का जल खंडित हुआ। कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। बातचीत के बाद दोनों पक्षों में से कोई भी कार्रवाई के लिए तैयार नहीं हुआ और मामला शांत हो गया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी / मोहित वर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top