
भोपाल, 24 मई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और कई जगह बारिश हो रही है। इसी क्रम में शनिवार को भी मंडला समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। मंडला में 9 घंटे में 45 मिमी यानी करीब दो इंच पानी गिर गया। रतलाम के पिपलौदा में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। राजगढ़, मंडला, मऊगंज उमरिया समेत कई जिलों में शाम को तेज बारिश हुई। इन जिलों में 10 मिनट से लेकर एक घंटे तक तेज बारिश का दौर चला। धार में आधा इंच बारिश हुई, जबकि जबलपुर, उमरिया समेत कई जिलों में बूंदाबांदी का दौर रहा।
भोपाल के मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र और तीव्र होने के बाद अवदाब के क्षेत्र में बदल गया है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य मौसम प्रणालियों के भी सक्रिय रहने से प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में वर्षा हो रही है। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मंडला में 45, धार में 13, जबलपुर में पांच, उमरिया में तीन और बैतूल में 0.8 मिलीमीटर वर्षा हुई। सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में दर्ज किया गया। उधर, रविवार से नौतपा (25 मई से दो जून तक) की शुरुआत होने जा रही है।
मौसम विभाग ने शनिवार को रात में कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। मौसम का मिजाज बदलने की वजह से कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई। नौगांव में सबसे ज्यादा तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। टीकमगढ़ में 40 डिग्री और ग्वालियर में 40.6 डिग्री रहा। बड़े शहरों में भोपाल में 36.2 डिग्री, इंदौर में 34.9 डिग्री, उज्जैन में 39 डिग्री और जबलपुर में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उमरिया में सबसे कम 30 डिग्री रहा। मलाजखंड, सिवनी, सीधी, पचमढ़ी, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और मलाजखंड में पारा 33 डिग्री से कम रहा।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक नौतपा के मध्य में तापमान बढ़ सकता है, लेकिन इस बीच कहीं-कहीं वर्षा भी होगी। दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रदेश में जून के दूसरे सप्ताह में पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि शनिवार को केरल और गोवा में मानसून पहुंच चुका है। मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां भी अनुकूल बनी हुई हैं।
वर्तमान में बनी मौसम प्रणालियों के असर से रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ की एक्टिविटी है। इस वजह से आने वाले सात दिन तक प्रदेश में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
