रामगढ़, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 118वें कड़ी में महाकुंभ के अद्भुत आयोजन की चर्चा की। प्रधानमंत्री की बात को रामगढ़ की जनता ने भी बखूबी सुना और उनकी प्रशंसा की। भाजपा के रामगढ़ कैंट वार्ड नंबर 6 में बूथ अध्यक्ष द्वारा ब्लॉक चौक ओम मार्केट में आम जनता के साथ पार्टी नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपने विचार साझा करते हुए माहकुंभ के अद्भुत आयोजन का उल्लेख किया।
वहीं अंतरिक्ष में हमारे वैज्ञानिकों की उपलब्धियों का जिक्र किया। प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होने वाली मन कि बात कार्यक्रम इस बार राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस होने के कारण तीसरे रविवार को हुई।
कार्यक्रम में भाजपा अल्प संख्यक प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरजीत सिंह छाबड़ा, वार्ड प्रभारी अजीत गुप्ता, संजय श्रीवास्तव जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त, वार्ड संयोजक अरविन्द सिंह, नगर मंत्री अभिषेक चौधरी, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, ईश्वर पासवान, वशिष्ठ सिंह उपस्थित थे। इस मौके पर कई लोगों ने मिस कॉल कर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश