HEADLINES

मणिपुर में छात्रों ने घेरा राजभवन व मुख्यमंत्री कार्यालय, डीसी ऑफिस से उतारा राष्ट्रीय ध्वज

मणिपुर राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों का दृश्य।
छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह।
मणिपुर के थौबल में डीसी ऑफिस का झंडा बदले जाने का दृश्य।

इंफाल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर में स्थिति सुधर नही रही है। सोमवार को विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्रों नेे राजधानी इंफाल में राजभवन तथा मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इसके अलावा थौबल में छात्रों ने जिला उपायुक्त के कार्यालय के ऊपर चढ़कर कार्यालय के ऊपर लगे राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर स्थानीय झंडा फहरा दिया। हजारों छात्रों के आगे सुरक्षा बलों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

राज्य के सुरक्षा प्रबंधन में बदलाव की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र इंफाल की सड़कों पर उतर आए। यह छात्र मौजूदा सुरक्षा सलाहकार को मणिपुर से हटकर संयुक्त कमान का नियंत्रण पूरी तरह राज्य सरकार के हाथ में देने की मांग कर रहे थे। छात्र अपनी मांगों को लेकर राजभवन के सामने प्रदर्शन किया।छात्रों का कहना था कि सुरक्षा सलाहकार मणिपुर के लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रहे हैं। इसीलिए मौजूदा संकट से निपटने के लिए स्थानीय चुनी हुई सरकार को पूरा अधिकार दिया जाना चाहिए। बाद में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर उनके साथ बातचीत की। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार हर संभव उपाय करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार मणिपुर में स्थाई शांति बहाल करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

थौबल में भी बड़ी संख्या में छात्रों ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्र जिला उपायुक्त के कार्यालय की छत पर चढ़कर कार्यालय के ऊपर लगे राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर दिया और उसके स्थान पर स्थानीय झंडा फहरा दिया। हजारों छात्रों के आगे सुरक्षा बलों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top