
इंफाल/मोरेह, 1 मई (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियानों में कुल चार तस्करों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि पहले अभियान में इंफाल वेस्ट ज़िले के पटसोई थाना के सामने से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कयेनबम केनेडी सिंह (36) और केइसम सरत सिंह (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से काले पॉलीथीन में लिपटे 26 पैकेट, जिनमें लगभग 274.8 किलोग्राम गांजा होने की आशंका है, एक टाटा ट्रक, एक मोबाइल फोन, 3830 रुपये नकद और एक आधार कार्ड सहित एक छोटा पर्स बरामद किया।
दूसरे अभियान में, मोरेह से चुराचांदपुर की ओर जा रहे दो संदिग्ध वाहनों — एक बोलेरो और एक हुंडई क्रेटा — को टीओबी यांगोबुंग (मोरेह-थाना अंतर्गत, तेंग्नौपाल जिला) में रोका गया। तलाशी के दौरान दोनों वाहनों के गुप्त और संशोधित हिस्सों से लगभग तीन लाख डब्ल्यूवाई टैबलेट (करीब 35.41 किलोग्राम वज़न सहित पैकेजिंग) और 2.6 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की गई।
इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान पाओजाथांग किपगेन (30), निवासी गोवाजंग गांव, मोरेह-थाना क्षेत्र, और कामिनलुन किपगेन (24), उसी क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
