
मुंबई, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद के नेता प्रवीण दरेकर ने बुधवार को कामेडियन कुणाल कामरा और शिवसेना यूबीटी की नेता सुषमा अंधारे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया।
भाजपा गुट नेता प्रवीण दरेकर ने बुधवार काे कहा कि कुणाल कामरा ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे काे लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है। इससे एकनाथ शिंदे की बदनामी हुई है और विधानभवन की प्रतिष्ठा भी प्रभावित हुई है। इसी तरह कुणाल कामरा की टिप्पणी को शिवसेना यूबीटी की नेता सुषमा अंधारे ने फिर से दोहराया है। इससे भी विधान भवन की छवि खराब हुई है। इसलिए वे इन दोनों के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश कर रहे हैं। इसके बाद विधानपरिषद के सभापति राम शिंदे ने सरकार से पूछा कि कामरा के विरुद्ध किस तरह की कार्रवाई की जा रही है। गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने कहा कि कुणाल कामरा के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। वह देश के किसी भी कोने में छिपा होगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
इस पर शिवसेना नेता सुषमा अंधारे ने कहा कि उन्होंने विधान भवन के बारे में कोई गलत व्यक्तव्य नहीं दिया है, जिससे विधान भवन का अपमान हो, लेकिन जो लोग विधान भवन सभागृह में ही विधान भवन का अपमान करते हैं, उन पर इस तरह विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जाना चाहिए था। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि कुणाल कामरा ने तो उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम तक नहीं लिया है। कामरा ने इस तरह का व्यक्तव्य राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं पर भी किया है। शिंदे ने इस मजाक को इतना अपने मन पर क्यों लिया। इस तरह मजाक व टीका टिप्पणी राजनीति में होते रहते हैं और उसे बर्दाश्त करना पड़ता है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
