Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले

मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले

– सिवनी में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार

भोपाल, 2 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। अलग-अलग स्थान पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से बुधवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, उमरिया, मंदसौर, धार और राजगढ़ समेत कई जिलों में बारिश हुई। साथ ही कई जगहों पर ओले भी गिरे। वहीं, सिवनी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आए एक युवक की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग का कहना है कि अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान सौंसर में 11, तामिया में तीन, छिंदवाड़ा में दो, सिवनी में 1.6, चांद में 1.2, बैतूल, अमरवाड़ा, बिछुआ, चौरई, छपारा में 1.0, जबलपुर में 0.5, पांर्ढुना में 0.3 और जुन्नारदेव में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश में रात का सबसे कम 14.4 डिग्री सेल्सियस तापमान नरसिंहपुर में दर्ज किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 18.8 डिग्री सेल्सियस पर रहा। दिन का सबसे अधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान नरसिंहपुर में रिकार्ड किया गया।

राजगढ़ जिले के माचलपुर में बुधवार शाम को अचानक बेमौसम ओले गिरे और बारिश शुरू हो गई। इससे जिले भर के किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में गेहूं की फसल कटाई के दौर में है। वहीं, सिवनी में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे 15-20 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। धार जिले के मनावर समेत अन्य क्षेत्र में बुधवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। यहां ओले भी गिरे है। मंदसौर के गरोठ और शामगढ़ क्षेत्र में शाम को मौसम ने अचानक करवट ली। ठंडी हवाओं के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। बरखेड़ा गंगासा, बर्डियाअमर और सठखेड़ा गांवों में ओलावृष्टि की खबर है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में गेहूं की कटी फसल पड़ी है। तेज बारिश की स्थिति में इन फसलों को भारी नुकसान की आशंका है।

सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिनेकी में बुधवार शाम करीब चार बजे अमित गुमास्ता (24) अपने खेत में गेहूं की कटाई करवा रहा था। इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में अमित आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। बालाघाट में भी बुधवार शाम करीब 5 बजे हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी पीके रायकवार ने बताया कि वर्तमान में बनी मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में गरज-चमक की स्थिति बनने के साथ बारिश हो रही है। गुरुवार को प्रदेश में कई स्थानों पर तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार से मौसम साफ होने लगेगा। इससे एक बार फिर धूप में तल्खी बढ़ने लगेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top