Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश में अब सुबह और रात ही रहेगी सर्दी, तापमान 32 डिग्री के पार, आज 10 जिलों में बूंदाबांदी के आसार

मौसम (फाइल फोटो)

भोपाल, 2 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कुछ शहरों में शीतलहर तो कुछ शहरों में बारिश के आसार हैं। हालांकि प्रदेश में अब सुबह और रात में ही ठंड का असर रहेगा, जबकि दिन में धूप चूभेगी। फरवरी के पहले दिन ऐसा ही मौसम रहा। मंडला, मलाजखंड, खंडवा और खरगोन में तापमान 32 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज रविवार को रतलाम, उज्जैन समेत 10 जिलों में बारिश के आसार हैं। जिससे ठंड का असर बढ़ जायेगा।

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्से में फरवरी के पहले सप्ताह में बादल छाए रहेंगे। 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है। 20 फरवरी के बाद ठंड का असर और कम होगा। जिससे दिन-रात दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि 3 फरवरी से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। जिसका असर पश्चिम-उत्तरी भारत में रहेगा। इसी वजह से प्रदेश के उत्तरी हिस्से, ग्वालियर-चंबल में बादल छाने और बूंदाबांदी होने के आसार है। हालांकि, ये सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं है। इस वजह से तेज बारिश होने की संभावना कहीं भी नहीं है।

प्रदेश में आज रविवार को रतलाम, उज्जैन, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, देवास और आगर मालवा में बारिश के आसार हैं। ऐसे में ठंड का असर बढ़ेगा, तापमान 2 से 3 डिग्री तक नीचे जा सकता है। इसके अलावा कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान कई शहरों का तापमान 7 डिग्री से नीचे जा सकता है।

फरवरी के पहले दिन शनिवार को मंडला में 32.4 डिग्री, मलाजखंड में 32.9 डिग्री, खंडवा में 32.5 डिग्री और खरगोन में तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, बैतूल, रतलाम, दमोह, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, टीकमगढ़ और उमरिया में पारा 30 से 31 डिग्री के बीच ही रहा। रविवार को तापमान में और भी बढ़ोतरी होगी। वहीं, शुक्रवार-शनिवार की रात में सागर में 16 और सिवनी में पारा 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top