CRIME

लखनऊ में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के दाे मामलाें में दाे अभियुक्त पकड़े गये

दुष्कर्म के दाे मामलाें में दाे अभियुक्त पकड़े गये

लखनऊ, 25 फ़रवरी (हि.स.। राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में युवतियाें से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मारपीट के मामले में फरार दो आरोपित पकड़े गये है। इनमें एक आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। जिसके बाद आरोपित ने मंगलवार को थाना में पहुंचकर आत्मसपर्ण किया है।

वजीरगंज थाना में 28 अगस्त 2024 को एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उसने यह आरोप लगाया कि कानपुर नगर के हीरामन पुरवा निवासी मोहम्मद नावेद ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने शादी से इनकार करते हुए गाली-गलौज और मारपीट की। इस मामले में पीड़ित ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। इस पर आरोपित ने थाना में पहुंचकर आत्मसमपर्ण कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

इसी तरह हुसैनगंज थाना में शादी का झांसा देकर यौन शोषण और गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने शाहजहांपुर जिले के मोहल्ला बिजली पुरा निवासी बंटी कश्यप को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एक युवती ने 27 दिसंबर 2024 को मुकदमा दर्ज कराया था कि आरोपित युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शाेषण किया। अब जब वह शादी का दबाव बना रही है तो आरोपित उसे धमका रहा है। मारपीट, जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top