Chhattisgarh

कोरबा में छाेटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर शव काे दफनाया, पुलिस ने शव काे किया बरामद

घटनास्थल पर पुलिस जांच में जुटी

कोरबा, 08 सितंबर (हि . स.)। जिले के बागों थाना इलाके के कोनकोना गांव में रविवार काे एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी और शव को गांव के समीप दफना दिया। घटना का खुलासा आज दो दिन बाद हुआ, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मामूली बात पर दोनों भाइयों में विवाद हुआ, जिसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। हत्या के बाद, उसने शव को गांव के समीप दफना दिया और परिवार को घटना के बारे में नहीं बताया।

पुलिस ने कब्र खोदकर शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें एसडीएम की मौजूदगी में काम किया जा रहा है। शव को बाहर निकालने के बाद, पुलिस नए सिरे से जांच शुरू करेगी। इस घटना ने पूरे गांव को हिला दिया है, और लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, और पुलिस आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए काम कर रही है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top