Chhattisgarh

कोरबा: स्कूल में ‘जय श्रीराम’ कहने पर शिक्षक ने की बच्चों की पिटाई, प्रदर्शन की तैयारी में ग्रामीण

कोरबा: स्कूल में ‘जय श्रीराम’ कहने पर शिक्षक ने की बच्चों की पिटाई; प्रदर्शन की तैयारी में ग्रामीण

कोरबा, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के काेरबा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी स्कूल में जय श्रीराम कहने या टीका लगाने पर बच्चों को शिक्षक द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। शिक्षक ने दो छात्रों की जमकर पिटाई भी कर दी। शिक्षक के इस व्यवहार से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस मामले को लेकर अब ग्रामीण प्रदर्शन की तैयारी में है। यह घटना पाली पड़निया गांव की है।

शिक्षक राजकुमार ओगरे की हरकतों से परेशान विद्यार्थियों ने पूरे मामले की जानकारी पालकों को दी। इसके बाद आक्रोशित पालक स्कूल पहुंचे और संबंधित शिक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान शिक्षक पालकों से क्षमा मांगते दिखाई दिए, लेकिन ग्रामीण उन्हें क्षमा करने के मूड में नहीं है।पालकों ने घटना की जानकारी सर्वमंगला चौकी पुलिस और शिक्षा विभाग को दी है। बताया जा रहा है कि संबंधित स्कूलों में तीन गांव के बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। अब इन तीनों गांव के लोग एकत्रित होकर सनातन विरोधी शिक्षक की हरकतों का विरोध करने की तैयारी में हैं।

इस मामले में सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी ने आज बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना क्रम की जानकारी ली। वहीं संबंधित शिक्षा विभाग को पत्राचार किया गया है।आगे मामले की जांच की जारी है।स्कूल के शिक्षक हिंदी व्याख्याता राजकुमार ओगरे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए ग्रामीणों से माफी मांगी कि आज के बाद ऐसा कभी नहीं करूंगा।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top