Chhattisgarh

कोरबा में बालको इंजीनियर के घर दाे लाख की चोरी, बेटी के एडमिशन के लिए गए थे बाहर

कोरबा में बालको इंजीनियर के घर 2 लाख की चोरी, बेटी के एडमिशन के लिए गए थे बाहर

कोरबा, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । कोरबा में बालको के एक इंजीनियर के घर चोरी की वारदात सामने आई है। एसईसीएल हॉस्पिटल कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर अनुराग गाड़िया का परिवार बेटी का एडमिशन कराने बाहर गया हुआ है। उनकी पत्नी अंशु मालनी गाड़िया सीसीएल हॉस्पिटल में नर्स हैं।

घटना का पता तब चला जब आज रविवार सुबह घर की सफाई करने आई नौकरानी रजनी बाई ने मुख्य गेट का ताला टूटा देखा। उसने तुरंत मकान मालिक और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मानिकपुर चौकी पुलिस को खबर दी गई।

चौकी प्रभारी नवीन पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बेडरूम में अलमारी टूटी मिली और पूरा कमरा बिखरा हुआ था। पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से जांच शुरू की। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया और डीवीआर भी साथ ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके।

कितने की चोरी, मकान मालिक के लौटने पर खुलासा हाेगा। नौकरानी के अनुसार उसे अंदाजा नहीं कि कितने की चोरी हुई है। वहीं, रिश्तेदारों ने फोन पर बातचीत के आधार पर लगभग दाे लाख रुपये की चोरी की आशंका जताई है।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मकान मालिक के लौटने के बाद ही वास्तविक नुकसान का आंकलन हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top