West Bengal

कोलकाता में ट्रॉली बैग में सिर कटी लाश गंगा में फेंकने की कोशिश, कुम्हारटुली घाट के पास दो महिलाएं पकड़ी गईं

बरामद बैग

कोलकाता, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । कोलकाता में मंगलवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। दो महिलाएं कुम्हारटुली घाट के पास एक ट्रॉली बैग को गंगा में फेंकने की कोशिश कर रही थीं। स्थानीय लोगों को उनकी हरकतें संदिग्ध लगीं, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जब ट्रॉली बैग खोला गया, तो उसमें एक सिर कटा शव मिला। स्थानीय लोगों का दावा है कि यह शव एक महिला का है।

जैसे ही यह खबर फैली, घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तुरंत दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया और ट्रॉली बैग को भी जब्त कर लिया। हालांकि, स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस वाहन को घेरकर प्रदर्शन करने लगे। उनका आरोप है कि ये महिलाएं हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव गंगा में बहाने आई थीं। उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपितों को उनके हवाले किया जाए।

जब पुलिस ने हिरासत में ली गई महिलाओं से पूछताछ की, तो उन्होंने दावा किया कि ट्रॉली बैग में कोई इंसानी लाश नहीं, बल्कि एक कुत्ते का शव है। लेकिन स्थानीय लोग इस बयान को मानने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि शव एक महिला का है, जिसे कई टुकड़ों में काटकर ट्रॉली बैग में रखा गया था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, महिलाओं के पास से ट्रेन का एक टिकट मिला है, जिस पर सियालदह-हसनाबाद लाइन के काजीपाड़ा स्टेशन का नाम लिखा हुआ है। इससे शक गहरा गया कि ये महिलाएं दूर से आकर कोलकाता में शव ठिकाने लगाने की कोशिश कर रही थीं।

इसके अलावा, टैक्सी चालक के बयान ने भी मामले को और उलझा दिया। उसने बताया कि मंगलवार सुबह ये दोनों महिलाएं पहले प्रिंसेप घाट गई थीं, लेकिन वहां से लौटकर कुम्हारटुली घाट पहुंचीं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोनों महिलाओं से पूछताछ जारी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top