कैथल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीवन क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में एक महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पराली जलाने की घटना के बाद पुलिस जांच से परेशान होने पर महिला की जान गई है। सोमवार को मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीवन थाने के बाहर महिला का शव रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए।
ग्रामीणों ने सड़क पर भी जाम लगाया। कुछ दिन पहले फिरोजपुर गांव में पराली में आग लगने की घटना सामने आई थी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि जांच के दौरान पुलिस ने कुछ परिवारों को अनावश्यक रूप से परेशान किया। मृतका के परिजनों का कहना है कि महिला पहले से मानसिक रूप से तनाव में थी। पुलिस पूछताछ और दबाव के कारण वह अधिक टेंशन में आ गई और उसकी मौत हो गई।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने मांग की है कि अमृत के परिवार को मुआवजा दिया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सीवन थाना एसएचओ कुलदीप देशवाल ने प्रदर्शकारियों को कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। वे इस मामले में मृतिका को न्याय दिलाने के लिए हर कदम उठाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज