CRIME

जींद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतारा

जींद, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । व्यापार विवाद के चलते छोटे भाई ने करीब आधा दर्जन युवकों के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी।

आरोपित हत्या की इस वारदात को रेल हादसा दिखाना चाहते थे। इसलिए मृतक के शव को भिवानी रोड रेलवे पुल पर ले गए। इससे पहले की मृतक के शव को रेलवे लाइन पर डालते, गाड़ी आ गई। जिसके चलते मृतक को छोड़ कर आरोपित फरार हो गए।

मृतक की पहचान दुर्गा कालोनी निवासी राममेहर उर्फ रामा के रूप में हुई है। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भिवानी रोड की दुर्गा कालोनी निवासी 40 वर्षीय राममेहर उर्फ रामा का अपने छोटे भाई सोनू के साथ झगड़ा रहता था। राममेहर उर्फ रामा सुअर पालने का व्यापार करता था और साथ में कबाड़ी की दुकान की हुई थी।

शनिवार रात को भी सोनू के साथ रामा का झगड़ा हुआ था। इसके बाद सोनू ने अपने बेटों, भांजे के साथ मिलकर रामा को मारने का प्लान बनाया और भिवानी रोड पर रेलवे फ्लाईओवर पर हथियारों के साथ रामा का इंतजार करने लगे। रात 10 बजे के करीब रामा बाइक पर आया तो उस पर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया। इसमें राममेहर उर्फ रामा की मौत हो गई। इसके बाद उसके शव को कंबल में लपेटकर आरोपी रेलवे फ्लाईओवर से नीचे उतार कर रेलवे लाइन पर रखना चाहते थे, ताकि यह ट्रेन हादसा दिख सके लेकिन इससे पहले ही एक गाड़ी आ गई और गाड़ी को देखकर आरोपी मृतक को छोड़ वहां से फरार हो गए।

इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मृतक के शव को अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक राममेहर उर्फ रामा को आठ बच्चे हैं। इनमें पांच लड़के और तीन लड़कियां हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top