जींद, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर थाना पुलिस ने युवक को विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर अढ़ाई लाख रुपये की राशि हडपने पर दो महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। भिवानी रोड स्थित भूपेंद्र नगर निवासी महिला बबली ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भांजा विक्की बेरोजगार था और उसने इंस्टाग्राम पर एक कंपनी का विदेश में नौकरी दिलाने का विज्ञापन देख कंपनी द्वारा दिए गए नंबर पर बात की तो उसकी बात नैना से हुई। जिसने बताया कि कंपनी की सीईओ पूनम अहलावत और पूनम शर्मा कनाडा, सहित अन्य देशों का वर्क वीजा लगवाते हैं। जिस पर उन्हें अपने रोहतक कार्यालय बुलाया गया और अढ़ाई लाख रुपये मांगे।
पांच अप्रैल को फोन करके बताया कि वीजा लग गया है। छह अप्रैल को वह उनके पास गए। वहां जाने के बाद देखा कि विक्की का तो टूरिस्ट वीजा लगा है तो उन्होंने कहा कि वह टूरिस्ट वीजा को वर्क वीजा में कन्वर्ट करवा देंगे। इसके बाद उन्होंने विक्की की दस अप्रैल की टिकट करवा दी। जब विक्की दुबई के एयरपोर्ट पर उतरा तो वहां उसे एक युवक मिलाए जिसने खुद को पूनम अहलावत और पूनम शर्मा का एजेंट बताया। वह विक्की को किसी जगह ले गयाए जहां एक ही कमरे में कई कई लड़के थे। वहां उनके पासपोर्ट छीन लिए गए और उन्हें एक कंपनी में उन्हें बंधक बनाया गयाए जहां 12. 12 घंटे काम करवाया गया।
विक्की को धमकी दी गई कि गई कि यदि उनके अनुसार काम नहीं किया गया तो इंडिया नहीं पहुंच सकोगे। जब उन्होंने पासपोर्ट दिलवाने को कहा तो आरोपियों ने एक लाख रुपये की मांग की। जब वह आरोपितों के कार्यालय में गई तो पता लगा कि वह कार्यालय बंद हो चुका था। मंगलवार को जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एसआई रीना रानी ने कहा कि पुलिस ने पूनम अहलावत तथा पूनम शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा