Haryana

जींद में बदमाशों ने एसआई के घर पर की पत्थरबाजी

घर में बिखरी पड़ी ईंटे।

जींद, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के मालवी गांव में पुलिस एसआई के घर पर अज्ञात बदमाशों ने पत्थरबाजी की। मालवी गांव निवासी जशमेर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। बीती रात उसके मकान पर अज्ञात बदमाशों ने उसके मकान पर पत्थरबाजी की। इसकी शिकायत डायल 112 पर दी गई। सूचना पाकर डायल 112 के पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए थे। हमले में वह और उसका परिवार बाल बाल बच गए लेकिन पत्थरबाजी में उसके घर में रखी वाशिंग मशीन टूट गई। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top