जींद, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जींद की नई अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग ने रेड की और करीब चार घंटे तक मार्केट कमेटी व दुकानों के रिकार्ड को खंगाला। इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम को धान के एक हजार बैग का रिकार्ड नहीं मिला। कुछ आढ़ियों के रजिस्टर भी मेनटेन नहीं मिले। इस पर सीएम फ्लाइंग ने दोनों को 18 हजार रुपये जुमाना किया और 50 हजार रुपये मार्केट फीस भरवाई।
सीएम फ्लाइंग की टीम शुक्रवार दोपहर को नई अनाज मंडी में मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंची। यहां पर सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर चेक किया गया। इसके बाद अनाज मंडी की दुकानों में लगे धान के बैग के स्टाक को चेक किया। एक दुकान पर धान के एक हजार बैग का रिकार्ड नहीं मिला। मार्केट फीस व एचआरडीएफ राशि की चोरी मिली। इस पर आढ़ती को 13 हजार रुपये जुर्माना किया गया तो 50 हजार रुपये मार्कीट फीस व एचआरडीएफ राशि को भरवाया गया। इसके बाद एक आैर दुकान पर स्टाक रजिस्टर मेंटेन नहीं मिला तो उसे पांच हजार रुपये जुर्माना किया गया। मार्केट कमेटी सचिव संजीव कुमार ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की रेड में दो दुकानों पर अनियमितताएं व खामियां मिली। उन्हें जुर्माना किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा