CRIME

जालाैन में युवक ने पत्नी काे दिया तीन तलाक, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया      

तीन तलाक

जालौन, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । काेतवाली क्षेत्र में एक महिला काे उसके पति ने तीन तलाक दे दिया है। इस मामले में महिला ने पति और ससुरालियाें के खिलाफ प्रताड़ित करने का आराेप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बल्लभनगर निवासी अधिवक्ता इसरार अहमद की बेटी अनम बानाें ने इलाहाबाद में रहने वाले पति अनस इरफान के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। उसने बताया कि उसकी शादी 23 फरवरी 2020 को हुई थी। उसके पिता ने अनस और उसके घरवालों के कहने पर शादी में लगभग 30 लाख रुपये खर्च किए थे। इसके बाद भी मेरा पति और उसके घरवालें खुश नहीं थे। इसकी वजह से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और मजबूरी में वह कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी। मामले में समझौता के लिए अनस को 17 दिसंबर को उरई बुलाया गया, जहां पति अनस ने उसे तीन तलाक दे दिया। इसके बाद महिला ने अपने पति और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपित पति सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top