Jammu & Kashmir

जखबड में चाेराें ने एक घर काे बनाया निशााना , गहने व नकदी पर हाथ साफ किए

theft case in kathua

कठुआ, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों द्वारा कठुआ के गांव जखबड़ में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है जिसमें लाखों के गहनों व नकदी पर चाेराें ने अपना हाथ साफ किया है।

जानकारी के अनुसार चोरों ने बलविंदर कुमार के घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दिया। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच का स्थिति का जायजा लिया। बलविंदर कुमार ने बताया कि वे सभी रात को खाना खाने के बाद सो गए थे, लेकिन जब व सुबह 4 बजे उठे तो देखा की घर में पड़ी अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने देखा कि चोर 6 तोले सोना, 50 हजार रुपए और जरूरी दस्तावेज लेकर चोर फरार हो गए हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चोर उनकी अलमारी से कई जरूरी दस्तावेज, आधार कार्ड, पैन कार्ड तक ले गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि चोरी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनका चोरी हुआ सामान उन्हें वापस दिलाया जाए।

बता दें कि इससे पहले भी चाेर कई वारदाताें काे अंजाम दे चुके हैं चाेर इससे पहले गाेविंदसर, बुद्वि, भल्लड सहित अन्य कई इलाकाें में चाेर वारदात काे अंजाम दे चुके हैं। शाहर में भी कई इलाकाें में चाेर कई घराें काे निशाना बना चुके हैं जिनका अब तक काेई सुराग नहीं लग पाया है। लगातार चाेरी की वारदाताें से लाेगाें में भी दहशात का माहाैल है। लाेग पुलिस से चाेरी की जारी वारदाताें काे राेकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top