जबलपुर 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे सोने वालों पर प्रशासन ने दरियादिली दिखाई है। इस समय प्रशासन की टीम रात में खुले आसमान के नीचे सोने वाले निराश्रितों को ढूढ कर उन्हें रेन बसेरों में पहुंचा रही है। निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशानुसार गठित भ्रमण दल द्वारा खुले आसमान के नीचे सोने वाले निराश्रित लोगों को रात्रि कालीन सर्वे कार्य से शहर के विभिन्न स्थानों से निराश्रित लोगों को निकटतम आश्रय स्थलों में विस्थापित किया जा रहा है। सभी आश्रय स्थलों में गद्दे, तकिये, कंबल, चादर, रूम हीटर, गरम पानी की रॉड इत्यादि व्यवस्था कराई है जिससे निराश्रित जनों को ठंड के प्रभाव से बचाया जा सके।
निगमायुक्त ने मंगलवार को बताया कि विगत वर्ष में शीत ऋतु के दौरान आश्रय स्थल में ठहरने वाले लोगों के लिए उनके ठंड के प्रभाव से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था की गई थी। वर्तमान में नगर निगम द्वारा वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने तथा नवाचार के रूप में समस्त आश्रय स्थलों में अलाव के स्थान पर इलेक्ट्रिक रूम हीटर की व्यवस्था की गई है, जिससे आश्रय स्थल में ठहरने वाले हितग्राहियों को ठंड से राहत मिल सके तथा वायु गुणवत्ता भी नियंत्रित रहे। निगमायुक्त ने शहरी बेघरों, फुथपाथ पर रहने वाले, आवासहीन तथा निराश्रित जनों से विशेष अपील की है कि निगम द्वारा संच्रालित आश्रय स्थल क्रमशः आई.एस.बी.टी. बस स्टैण्ड, दमोह नाका, ग्वारीघाट, तिलवारा, मेडीकल एवं एल्गिन, गोकुलदास धर्मशाला आदि में ठहरें जिससे ठंड के प्रभाव से जन की सेहत को नुकसान न हो।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक