ENTERTAINMENT

आईफा 2025 में करीना कपूर ने राज कपूर के पॉपुलर गानों पर किया डांस

करीना कपूर - फोटो सोर्स ऑनलाइन

इस वर्ष जयपुर में हुए ‘आईफा अवार्ड्स 2025’ समारोह में रेखा से लेकर शाहरुख खान तक कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। समारोह में करीना कपूर ने अपने दादा राज कपूर के गानों पर डांस कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। करीना ने राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ के गाने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ और इसी फिल्म के गाने ‘मेरा जूता है जापानी’ पर भी नृत्य किया। इस मूल गाने में करीना हूबहू राज कपूर के लुक में नाचती नजर आईं। आईफा अवार्ड समारोह में उनके प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

आईफा मंच पर वापसी को लेकर उत्साहित करीना ने कहा, मैं कई सालों बाद आईफा स्टेज पर वापस आकर बेहद उत्साहित हूं और उनके सिल्वर जुबली एडिशन से बेहतर मौका और क्या हो सकता है। एक तरह से, आईफा और मेरी यात्रा साथ चली है – हम दोनों ही सिनेमा में 25 साल पूरे कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, यह परफॉर्मेंस मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह मेरे दादा राज कपूर को समर्पित है। हाल ही में पूरे देश ने उनकी 100वीं जयंती बड़े प्यार से मनाई, और उनके योगदान को याद करना मेरे लिए गर्व की बात है। विरासत, परिवार और सिनेमा की इस खूबसूरत यात्रा का हिस्सा बनना अवास्तविक क्षण है।

करीना के इस इमोशनल ट्रिब्यूट ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं और राज कपूर की महानता को एक बार फिर से जीवंत कर दिया। इस बीच ‘लापता लेडीज़’ ने ‘आईफा अवार्ड्स 2025’ में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नितांशी गोयल (लपता लेडीज़) को और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार कार्तिक आर्यन (भूल भूलैया 3) को मिला। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार किरण राव (लपता लेडीज़) को मिला।——————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top