Haryana

हिसार : हरियाणा में बंगाल पुलिस से झगड़ा करके चोरी का आरोपी छुड़वाया, पुलिस कर्मियों को लगी चोटें

पश्चिमी बंगाल जीआरपी पुलिस दल आया था हिसार

आरोपी के परिजनों ने बंगाल व हिसार पुलिस से बहस करके आरोपी को छुड़वाया

हिसार, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चोरी के आरोपी को पकड़ने आई पश्चिमी बंगाल पुलिस

से झगड़ा करके आरोपी को छुड़वाने का मामला सामने आया है। इस दौरान बंगाल पुलिस के साथ

यहां की एचटीएम थाना पुलिस भी साथ थी। हमले में कुछ पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें

आई है, जिन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि पश्चिमी बंगाल से जीआरपी पुलिस चोरी के एक मामले में आरोपी

को पकड़़ने के लिए रविवार को शहर के एचटीएम थाना क्षेत्र की महाबीर कॉलोनी पहुंची।

स्थानीय पुलिस की सहायता से जीआरपी पुलिस ने महावीर कॉलोनी में आरोपी को उसके घर के

पास ही काबू कर लिया। जब आरोपी को ले जाने लगे तो आरोपी के परिजनो ने गली में पश्चिम

बंगाल जीआरपी पुलिस और स्थानीय पुलिस को घेर लिया और काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

हंगामें के दौरान लोगों ने आरोपी को छुड़वा दिया और वह मौके से भाग गया।

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल से जीआरपी पुलिस सब इंस्पेक्टर किशोर कुमार

दास सहित पांच पुलिस कर्मी चोरी के मुकदमे में वांछित महावीर कॉलोनी निवासी संदीप की

तलाश में हिसार पहुंची। बंगाल पुलिस के इस दल ने एचटीएम थाना पुलिस के तहत आने वाली

12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज एएसआई विनोद से संपर्क किया। इसके बाद बंगाली की जीआरपी पुलिस

व स्थानीय पुलिस का दल महावीर कॉलोनी में चोरी के मुकदमे के आरोपी संदीप को काबू करने

के लिए चले और मौके पर पहुंचकर संदीप को काबू कर लिया। जब पुलिस उक्त आरोपी संदीप को

ले जाने लगी तो परिवार वाले इकट्ठा हो गए और गली में पुलिस के साथ बहस करने लगे। आरोपी

को छुड़वाने के लिए उसके परिवार वाले करीब 15 से 20 मिनट बंगाल पुलिस और स्थानीय पुलिस

के साथ धक्का मुक्की करते रहे। इस दौरान आरोपी अपने आप को छुड़वाकर मौके से भाग गया।

इस झगड़े में 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद सहित अन्य पुलिस कर्मियों को मामूली चोट

आई है। पुलिस कर्मियों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top