गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ ने जताया कुलपति नरसी राम बिश्नोई का आभारहिसार, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के पांच लिपिकों को सहायक पद पर पदोन्नत किया गया है। इस पर गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार छोकर का आभार व्यक्त किया है। संघ के प्रधान विपिन वधवा ने बुधवार को बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मुकेश गर्ग, विनोद गुलाटी, रविन्द्र कुमार, बलराज सिंह व संतोष कुमारी को सहायक के पद पर पदोन्नत किया गया हैं। पदोन्नति को लेकर संघ के पदाधिकारी व कर्मचारी कुलपति से मिले तथा आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघ के उपप्रधान दीपक जांगड़ा, महासचिव संदीप झूरिया, कोषाध्यक्ष अनिल कुमारी शर्मा, पूर्व उपप्रधान ओमप्रकाश दहिया, पूर्व महासचिव पुनीत खुराना, अनिल जांगड़ा, बिशन लाल, सुनील शर्मा, राममेहर दूहन, बारूराम, सुशील बिश्नोई, बलराज तथा सुभाष उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर