हरिद्वार, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा ने हरिद्वार नगर निगम मेयर प्रत्याशी के तौर पर दो बार की पार्षद रही किरण जैसल को टिकट दिया है। किरण जैसल ने लगातार दो बार बड़े अंतर से पार्षद पद पर जीत दर्ज की है।मेयर प्रत्याशी बनाए जाने पर किरण जैसल ने कहा कि वे और उनका परिवार लंबे समय से भाजपा संगठन से जुड़े रहे हैं।संगठन की ओर से सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए क्षेत्र के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने और संगठन की रीति नीतियों के प्रचार-प्रसार में भी योगदान किया है। यही कारण है कि भाजपा ने उन पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि जो विश्वास बीजेपी ने और हरिद्वार की जनता ने हम पर जताया, उसकी वह आभारी हैं।
किरण जैसल ने हरिद्वार हरकी पैड़ी कॉरिडोर के मुद्दे पर कहा कि जो भी केंद्रीय योजना होगी, उसको व्यापारियों के हित में लाने का कार्य करेंगी।नगर निगम में जो भी कार्य पेंडिंग पड़े हैं।उन सब को पूरा करेंगे और हरिद्वार की जनता की सेवा करेंगी। आपको बताते चलें कि इनके पति वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद दो बार सभासद और नेता प्रतिपक्ष रहे हैं। सुभाषचंद प्रदेश में सर्वाधिक मतों से सभासद पद पर जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला