
हल्द्वानी, 7 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू के पहलगाम में आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के रूप में दिया है। इसके तहत भारतीय सेना ने आतंकवादियों के हेड क्वार्टर को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में जोश का माहौल है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में जश्न का माहाैल है।
बात अगर सैन्य भूमि उत्तराखंड की करें तो यहां का मौहाल अलग ही हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हल्द्वानी में लोगों ने भारत माता के नारों के साथ-साथ तिरंगा लहराये। भारत के इस सफल मिशन को लेकर लोगों ने कहा पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस प्रकार से लोगों का सिंदूर उजाड़ने का काम किया था उसका जवाब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने दे दिया है। जिसको लेकर उन्होंने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी की जमकर प्रशंसा की है। लोगों ने भारतीय सेना के इस कामयाबी के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सेना के अद्भुत पराक्रम पर खुशी जाहिर की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
