Haryana

गुरुग्राम: सेक्टर-102 में नाले पर निकले सरिये व कचरे के ढेर बने हैं आफत

गुरुग्राम के सेक्टर-102 में धनकोट-खेडक़ी माजरा रोड पर फैली गंदगी।

-धनकोट-खेड़क़ी माजरा रोड पर लायंस स्कूल ने नगर निगम में दी शिकायत

गुरुग्राम, 5 मई (Udaipur Kiran) । गंदे नाले पर डाले गए लेंटर से ऊपर की ओर निकले लोहे के सरिये और क्षेत्र में फैली गंदगी लोगों के लिए आफत बन गई है। विशेषकर उन बच्चों व स्टाफ के लिए, जो यहां से धनकोट-खेडक़ी माजरा रोड पर बने लायंस पब्लिक स्कूल में जाते हैं। गंदगी से उठती बदबू ने जीना मुहाल कर दिया है। इस बारे में स्कूल की ओर से गुरुग्राम नगर निगम को शिकायत भी दी गई है।

लायंस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजीव कुमार की ओर से नगर निगम को दी गई शिकायत में कहा गया है कि धनकोट-खेडक़ी माजरा रोड सेक्टर 102 की दो महत्वपूर्ण परेशानी हैं, जो समुदाय की सुरक्षा और पर्यावरण को प्रभावित करती हैं। खासकर लायंस पब्लिक स्कूल के छात्रों को। सडक़ पर लोहे की छड़ों से वाहनों के टायर पंचर हो रहे हैं। उन्हें नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में सडक़ पर चलने, वाहन चलाने वालों के लिए एक बड़ा जोखिम पैदा होता है। इसी प्रकार सडक़ पर कचरा बिखरा पड़ा है, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं हो रही हैं। खासकर स्कूल आने-जाने वाले छात्रों को और अधिक परेशानी हो रही है। प्रबंधक राजीव कुमार ने क्षेत्र में इन दोनों समस्याओं की तस्वीरों के साथ नगर निगम गुरुग्राम को शिकायत भेजी है। साथ ही अनुरोध किया है कि इसे गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द इन समस्याओं से छुटकारा दिलाया जाए, ताकि यहां से निकलने वाले हर व्यक्ति को सहूलियत हो सके।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top