Haryana

गुरुग्राम: समन्वय बैठक में नशे के विरुद्ध पुलिस ने जनता से मांगा सहयोग

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम के सेक्टर-37 पुलिस थाना में पुलिस-पब्लिक समन्वय बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारी व क्षेत्रवासी।

-गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस-पब्लिक कॉर्डिनेशन बैठक आयोजित की गई

गुरुग्राम, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस-पब्लिक के बीच आपसी तालमेल बढ़ाने, समन्वय स्थापित करने के लिए पुलिस पब्लिक कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक सेक्टर-37 थाना में आयोजित की गई। इस बैठक में अपराधों की रोकथाम व अपराधों का मूल्यांकन करके उनके निवारण, अपराधियों की पहचान, शहर में यातायात संचालन, कानून व्यवस्था एवं शान्ति बनाए रखने, नशे के विरुद्ध पुलिस का सहयोग करने के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

शनिवार को हुई इस मीटिंग के माध्यम से मौजिज व्यक्तियों को नशे की रोकथाम के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। अवैध रूप से नशा रखने/बेचने वालों के संबंध में पुलिस को शिकायत/सूचना देने का आग्रह किया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वाहन चोरी, चोरी व किसी भी प्रकार के अपराध घटित होने पर सूचना अविलम्ब पुलिस को दें, ताकि अपराधी को काबू करने के आसानी हो और पीडि़त को न्याय मिलें। मौजिज व्यक्तियों व पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए ग्रुप में नियमित रूप से जानकारी व सूचनाएं आदान-प्रदान करने के बारे में भी बताया गया।

बैठक में उपस्थित सदस्यों को साईबर अपराधों की रोकथाम करने के उपायों के बारे में बताया। सभी से अनुरोध किया कि वे सभी लोगों को साईबर अपराधों की जानकारी देकर उन्हें इन अपराधों से बचने के उपाय बताकर अवश्य जागरूक करें। इस दौरान उपस्थित आए सभी मोजिज व्यक्तियों/सदस्यों को अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने, किसी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की जानकरी तुरन्त पुलिस को देने की हिदायत दी गई। मीटिंग में उपस्थित आए सभी मौजिज व्यक्तियों/सदस्यों व लोगों द्वारा दिए गए सुझावों पर संज्ञान लेते हुए आपसी सहयोग से पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। इस मीटिंग में गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी सहित मौजिज व्यक्ति/सदस्य शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top