गुप्तकाशी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुप्तकाशी और ल्वारा में जनता की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का तत्काल निराकरण किया। गुप्तकाशी में आयोजित शिविर में 15 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 7 का तत्काल समाधान किया गया। वहीं, ल्वारा में 25 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 11 समस्याओं का तुरंत निराकरण किया गया।
तीन दिवसीय जनपद भ्रमण के अंतिम दिन मंत्री जोशी ने ऊखीमठ विकास खंड के ल्वारा गांव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया। शिविर में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, संपर्क मार्ग, और कृषि से संबंधित शिकायतें दर्ज करवाईं। मंत्री जोशी ने आश्वासन दिया कि स्थानीय स्तर की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा, जबकि राज्य स्तरीय मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष लाया जाएगा।
मंत्री जोशी ने बताया कि प्रदेश भर में ‘जनता की सरकार, जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत स्थानीय स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में 2013 की आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनर्निर्माण कार्यों से पर्यटन और यात्रा में वृद्धि हुई है।
(Udaipur Kiran) / बिपिन